उन्नावः जनपद में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की हकीकत जानने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री सरकार ब्रजेश पाठक द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, निराश्रित गौ आश्रय स्थल अमरेथा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज एवं डायट में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाॅल का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर गौशाला में एक पौधा भी रोपित किया.
बता दें कि सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र में उप मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गयी. इसके बाद मिड-डे-मील के निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इस मौके पर विद्यालय में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami festival) उत्सव में कृष्ण रूप धारण किये बच्चों के साथ उप मुख्यमंत्री ने खुशियां बांटी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया कि सभी लोग पौधे लगायें और उनकी देखभाल करें. इसके उपरान्त निराश्रित गौ आश्रय स्थल अमरेथा का निरीक्षण किया तथा यहां उपलब्ध चारा, भूसा, पानी, शेड आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये सीवीओ को निर्देश दिये कि छुट्टा जानवरों को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने गौ माता की पूजा की तथा गुड़ एवं चना खिलाये.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज के निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण केंद्र, वार्डों, प्रभारी चिकित्साधिकारी कक्ष, प्याऊ स्थल आदि जगहों को देखा तथा प्याऊ स्थल के आस-पास साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिये. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मात्र चार-पांच मरीज पाये जाने पर उन्होंने नराजगी जतायी. इसके साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि केंद्र को सिर्फ रेफर सेंटर न बनाया जाए बल्कि लोगों की सेवा की जाए. इसके बाद डायट में नवनिर्मित आडीटोरियम एवं प्रशिक्षण हाॅल का फीता काट कर शुभारंभ किया.