उन्नाव: जिले के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में मतदान हो जाने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. कहासुनी देखते ही देखते विकराल झगड़े में तब्दील हो गयी और दोनों ओर से गोलियों की बौछार होने लगी. इस झगड़े में दोनों पक्षों से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो महिलाओं की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें:MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन