उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान के बाद उन्नाव में कोहराम, चलती रही ताबड़तोड़ गोलियां - उन्नाव समाचार

उन्नाव में मतदान हो जाने के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

मतदान के बाद उन्नाव में कोहराम
मतदान के बाद उन्नाव में कोहराम

By

Published : Apr 28, 2021, 4:49 AM IST

उन्नाव: जिले के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में मतदान हो जाने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. कहासुनी देखते ही देखते विकराल झगड़े में तब्दील हो गयी और दोनों ओर से गोलियों की बौछार होने लगी. इस झगड़े में दोनों पक्षों से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो महिलाओं की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

मतदान के बाद उन्नाव में कोहराममतदान के बाद उन्नाव में कोहराम

इसे भी पढ़ें:MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

एक्शन में पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर सीओ बीनू सिंह और फतेहपुर 84 थाना की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी ने घायल दो महिलाओं की हालत नाजुक देख, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details