उन्नाव :जनपद में पति के पत्नि की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की वजह पति-पत्नि के बीच उम्र का अंतर और एक दूसरे को पसंद न करना बताया जा रहा है. हत्या का खुलासा होने के बाद करीब छह महीने से लापता विवाहिता के अस्थिपंजर को पुलिस ने एक तालाब के पास से बरामत कर लिया है.
बताया जाता है कि उन्नाव एसपी कार्यलय में विवाहिता के पिता ने दामाद के खिलाफ तहरीर दी कि वह न तो बेटी से बात करवाता है और न ही मिलने देता है. अनहोनी की आशंका जतायी. कप्तान ने शिकायती पत्र माखी थाने भेजा और मामले में जांच कर कर्यवाही करने के निर्देश दिए.
कप्तान ऑफिस से पत्र पहुंचते ही थानेदार एक्टिव हो गए. तफ्तीश तेज कर दी. पति से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि चाचा के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर खेतों में दफन कर दिया है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर शव को खेत से निकालकर तालाब में फेंक दिया. पति की निशानदेही पर पुलिस ने अस्थिपंजर व साड़ी तालाब से बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें :निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, इंस्पेक्टर और दारोगा सस्पेंड
माखी थाना क्षेत्र की घटना
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के कुशलिखेड़ा गांव के रहने वाले अनिल ने कुछ वर्ष पूर्व लक्ष्मी नाम की लड़की से शादी की. कुछ दिन तक दोनों में प्यार रहा. फिर तकरार शुरू हो गयी. तकरार इतनी बढ़ी कि पति अनिल ने अपने चाचा रामरतन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शब को साइकिल पर लादकर दूर खेतों में दफन कर दिया.
वहीं जब पत्नी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया तो इसकी भनक अनिल व उसके चाचा को लग गयी. दोनो ने खेत में दफन शव को निकालकर पास के तालाब में फेंक दिया. इधर, तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी सीओ सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में माखी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने तफ्तीश तेज कर दी. पति अनिल को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान उसने कबूला कि चाचा रामरतन के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी.
आरोपी की निशानदेही पर अस्थिपंजर, साड़ी व साइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं उन्नाव एसपी अविनाश पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच में अनबन रहती थी. उम्र के अंतर को लेकर एक दूसरे को अच्छा न दिखने की वजह से पति ने चाचा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का खुलासा करने वाली माखी पुलिस टीम को दस हजार का इनाम दिया गया.