उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में 15 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन - coronavirus latest news

यूपी के उन्नाव जिले में 15 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. ये पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटव युवकों के सम्पर्क में आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया.

उन्नाव ताजा समाचार
उन्नाव में 15 पुलिस कर्मी आइसोलेट

By

Published : May 14, 2020, 11:46 PM IST

उन्नाव:जिले में गुरुवार को 15 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है. ये सभी पुलिसकर्मी एक कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आये थे. जिसके बाद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया. साथ ही इन सभी पुलिसकर्मियों के सैम्पल भी गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए. जिन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया है उनमें अजगैन कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम और नवाबगंज चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. इन सभी लोगों को नवाबगंज के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है.


15 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटीन
कानपुर के नवाबगंज टोल के पास मुम्बई से वापस लौटकर गोरखपुर अपने घर जाते समय एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके शव को लेने के लिए गोरखपुर से उसके परिजन कानपुर आये थे. इन में से दो लोग ऐसे थे, जिनका कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया था. युवक के परिजन जब उसका शव लेकर वापस गोरखपुर पहुंचे तो सीएमओ गोरखपुर द्वारा उन्नाव प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया कि उन्नाव शव लेने आये दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन लोगों के संपर्क में आये 15 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

जांच के लिए भेजा गया सैंपल
सीएमओ गोरखपुर का पत्र मिलते ही उन्नाव पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन फानन में सभी 15 पुलिसकर्मियों को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही सभी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details