उन्नाव:जिले में शिक्षकों का एक समूह कोरोना आपदा के समय गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए देवदूत बनकर सामने आया है. ये रोजाना 400 से 500 लोगों को खाना वितरित करने के साथ ही उन्हें राशन का किट भी उपलब्ध करा रहे हैं. शिक्षकों के इस कार्य की लोग सराहना भी कर रहे हैं. शिक्षक समूह का कहना है कि लॉकडाउन तक ये सभी जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम करते रहेंगे.
जिले में SC/ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 20 शिक्षकों का एक समूह किचन चला रहा है. जिसे गरीब व बेसहारा परिवारों के किचन का नाम दिया गया है. इस किचन में खाना पकाने का काम शिक्षकों के द्वारा ही किया जा रहा है. इस किचन में सोशल डिस्टेस्टिंग के अलावा साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.