उन्नाव: जिले का ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता का सौहार्द सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला बृहस्पतिवार 19 दिसंबर से तहसील बीघापुर के तकिया में शुरू हो रहा है. इसकी खासियत है कि यहां एक लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मुस्लिमों की आस्था का मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है. यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं और मत्था टेकते हैं.
उन्नाव: सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला कल से शुरू - उन्नाव ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार से सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला शुरू हो रहा है. यह मेला हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है.
तकिया मेला कल से शुरू.
बीघापुर के तकिया में शुरू होने जा रहा तकिया मेला
- ऐतिहासिक सहस्त्र लिंगेश्वर मोहब्बत शाह तकिया मेला गुरुवार से शुरू हो रहा है.
- तकिया मेला हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है.
- यहां सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है, वहीं बगल में ही मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है.
- यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का दर्शन करते हैं.
- तकिया मेला उन्नाव जनपद का बहुत ही ऐतिहासिक मेला है.
- यहां आज भी ऊंट, घोड़े, गाय, बैल, भैंस के मेले के साथ-साथ बहुत बड़ा मेला लगता है.
- तकिया मेला सरकारी अनुमति के अनुसार तो केवल 15 दिन के लिए परमिटेड होता है, लेकिन यह मेला लगभग 2 महीने तक चलता है.