उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विजय संकल्प सभा में गरजीं स्वाति सिंह, अखिलेश यादव से किया तीखा सवाल - bjp

उन्नाव में विजय संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आई राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने जनसभा को संबोधित किया और जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.

राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने विजय संकल्प सभा को किया संबोधित

By

Published : Mar 28, 2019, 11:16 AM IST

उन्नाव : जिले के एक स्कूल के मैदान में बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जहां राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस सभा में बीजेपी के कई जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने विजय संकल्प सभा को किया संबोधित

उन्नाव लोकसभा प्रभारी और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने विजय संकल्प कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. स्वाति सिंह ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी स्ट्रांग है, लोग डर कर गठबंधन कर रहे हैं. वहीं स्वाति सिंह ने दावा किया कि नोटबंदी से कांग्रेस, सपा और बसपा को झटका लगा है. स्वाति सिंह ने जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि जब दयाशंकर जी ने मायावती पर टिप्पणी की थी, तब आपने मायावती का साथ दिया था, लेकिन जब दयाशंकर जी की बेटी को चौराहे पर मंगाया जा रहा था, उसके बारे में आप क्या कहेंगे. स्वाति सिंह ने कहा कि ये उन्हीं के बेटे हैं जो कहते हैं कि बलात्कार धोखे में हो जाता है. बच्चों से गलतियां होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details