उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस के एक और संदिग्ध युवक मिलने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में युवक की जांच की गई और ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया.
गांव के कुछ लोगों ने उन्नाव कंट्रोल रूम को दुबई से लौटे युवक में कोरोना के लक्षण होने की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम हरकत में आई और दुबई से लौटे युवक को आनन-फानन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में युवक की जांच की गई और ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया.