उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असोहा कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को अचेत मिली तीन लड़कियों में से दो की मौत हो गयी थी. विनय नाम के एक लड़के ने तीनों लड़कियों को जहरीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया था. इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सम्मानित किया है.

By

Published : Mar 4, 2021, 10:01 AM IST

असोहा कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
असोहा कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

उन्नावः जिले के असोहा थाना इलाके में 17 फरवरी को अचेत मिली तीन लड़कियों में से दो की मौत हो गयी थी. जिसमें विनय नाम के लड़के ने तीनों को जहरीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिलाया था. इस मामले का खुलासा करना वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सम्मानित किया है.

17 फरवरी को हुई थी घटना

17 फरवरी 2021 को उन्नाव के थाना असोहा में घटित घटना के क्रम में थाना असोहा में पंजीकृत कराये गये अभियोग 29/2021 धारा 302/201 बनाम अज्ञात में घटना का सफल अनावरण करने एवं थाना क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों को आज पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने पुलिस लाइन सभागार में प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव और क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे.

प्रशस्ति पत्र पाने वाले अधिकारी/ कर्मचारीगणों के नाम

1. विनोद कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, उन्नाव
2. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी कानपुर नगर
3. गौरव कुमार त्रिपाठी, नगर क्षेत्राधिकारी, उन्नाव
4. महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर, कानपुर नगर
5. गीतांजलि सिंह, क्षेत्राधिकारी कलेक्टरगंज, कानपुर नगर
6. निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, उन्नाव
7. अरविन्द कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट, उन्नाव
8. ओम प्रकाश रजक, असोहा प्रभारी निरीक्षक, उन्नाव
9. सन्तोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना अजगैन, उन्नाव
10. राघवन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना फतेहपुर चौरासी
11. कुंज बिहारी मिश्र, प्रभारी निरीक्षक काकादेव, कानपुर नगर
12. अर्चना गौतम, प्रभारी डीसीआरबी उन्नाव
13. उ. नि. अखिलेश तिवारी, पीआरओ, पुलिस अधीक्षक. उन्नाव
14. उ. नि. जुल्फिकार अली, प्रभारी मीडिया सेल, उन्नाव
15. उ. नि. भगत सिंह, मीडिया सेल, उन्नाव
16. उ. नि. गौरव कुमार, प्रभारी स्वाट टीम, उन्नाव
17. उ. नि. प्रेमवती, प्रभारी महिला थाना उन्नाव
18. हे. का. अब्दुल जब्बार सर्विलांस सेल, उन्नाव
19. हे. का. खैरुल बशर स्वाट टीम, उन्नाव
20. हे. का. राजेश मिश्रा स्वाट टीम, उन्नाव
21. हे. का. रोहित शर्मा स्वाट टीम, उन्नाव
22. हे. का. मो. शमीम खां स्वाट टीम, उन्नाव
23. हे. का. प्रदीप कुमार, उन्नाव
24. हे. का. सुरेन्द्र कुमार, उन्नाव
25. हे. का. पवन कुमार सिंह, थाना काकादेव, कानपुर नगर
26. कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अनुज सिंह मीडिया सेल उन्नाव
27. का. धनंजय कुमार, मीडिया सेल, उन्नाव
28. का. सचिन वर्मा, मीडिया सेल, उन्नाव
29. का. अमर सिंह, स्वाट टीम, उन्नाव
30. का. राधेश्याम सर्विलांस सेल उन्नाव
31. का. सुनील कुमार फील्ड यूनिट उन्नाव
32. का. सुशील कुमार मीडिया सेल उन्नाव
33. का. प्रशान्त यादव मीडिया सेल उन्नाव
34. लैब असिस्टेन्ट मो. शोएब फील्ड यूनिट उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details