उन्नाव: जिले के हसनगंज तहसील में स्थित माखी गांव में बनी सीएचसी के लोकार्पण को 2 महीने का समय पूरा होने वाला है, लेकिन आज भी यहां ताला लटक रहा है. इस सीएचसी का लोकार्पण उन्नाव जिला अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा कर दिया गया था, लेकिन उन्नाव प्रशासन की अनदेखी के कारण आज भी इस सीएचसी में ताला लटक रहा है. वहीं सपा एमएलसी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सपा के कामों का लोकार्पण करने में लगी हुई है.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन से भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि पहले यह तय हो जाए कि यह सीएचसी योगी सरकार की है या अखिलेश यादव की सरकार की. उन्होंने कहा कि जहां पर भी उद्घाटन करते हुए फोटो नजर आ रही है चाहे वह विधानसभा अध्यक्ष की हो या मुख्यमंत्री की वह सारी योजनाएं समाजवादी सरकार की योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो कह रहा हूं समाजवादी पार्टी के बहुत सारे ऐसे काम हैं, जैसे सौ बेड का अस्पताल अभी नहीं चालू हो पाया, अस्पतालों में अखिलेश यादव ने सुविधाएं दी थीं. वह नहीं चालू हो पाई, मशीनें नहीं चालू हो पाईं.