उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माखी सीएचसी के लोकार्पण पर सपा एमएलसी सुनील साजन ने उठाए सवाल - माखी सीएचसी

उन्नाव के माखी में करीब दो महीने पहले सीएचसी का लोकार्पण हुआ था. वहीं आज भी इस सीएचसी पर ताला लटक रहा है. इसको लेकर सपा एमएसली सुनील साजन ने भाजपा और विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा.

सपा एमएलसी सुनील साजन

By

Published : Oct 5, 2019, 10:35 AM IST

उन्नाव: जिले के हसनगंज तहसील में स्थित माखी गांव में बनी सीएचसी के लोकार्पण को 2 महीने का समय पूरा होने वाला है, लेकिन आज भी यहां ताला लटक रहा है. इस सीएचसी का लोकार्पण उन्नाव जिला अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा कर दिया गया था, लेकिन उन्नाव प्रशासन की अनदेखी के कारण आज भी इस सीएचसी में ताला लटक रहा है. वहीं सपा एमएलसी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सपा के कामों का लोकार्पण करने में लगी हुई है.

सुनील साजन ने सीएचसी के लोकार्पण पर उठाए सवाल.

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन से भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि पहले यह तय हो जाए कि यह सीएचसी योगी सरकार की है या अखिलेश यादव की सरकार की. उन्होंने कहा कि जहां पर भी उद्घाटन करते हुए फोटो नजर आ रही है चाहे वह विधानसभा अध्यक्ष की हो या मुख्यमंत्री की वह सारी योजनाएं समाजवादी सरकार की योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो कह रहा हूं समाजवादी पार्टी के बहुत सारे ऐसे काम हैं, जैसे सौ बेड का अस्पताल अभी नहीं चालू हो पाया, अस्पतालों में अखिलेश यादव ने सुविधाएं दी थीं. वह नहीं चालू हो पाई, मशीनें नहीं चालू हो पाईं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा तय करे वो आजाद भारत के पहले आतंकवादी के साथ है या बापू के साथ: सुनील साजन

सुनील साजन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उद्घाटन सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि टीवी और अखबार में उनकी फोटो छप जाए. इसके अलावा उनके पास दूसरा कोई काम नहीं है. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएचसी चालू न होने में सबसे बड़ी लापरवाही सरकार की है, जिस सरकार में शामिल नेता और अधिकारी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हों, उस सरकार से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह लुटेरी सरकार है, भ्रष्टाचारी सरकार है, झूठ बोलने वाली सरकार है, गुमराह करने वाली सरकार है और इसका असली नाम ढोंगी सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details