उन्नाव: जिले में युवती को कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करने के आरोपी दारोगा नरेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइनहाजिर कर दिया है. बीते दिनों पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ और महिला इंस्पेक्टर से इस मामले की जांच कराई थी. जांच में उक्त दारोगा नरेंद्र कुमार दोषी पाया गया था.
उन्नाव: कमरे में बुलाकर दारोगा ने युवती से की छेड़छाड, एसपी ने किया लाइनहाजिर - दारोगा नरेंद्र कुमार
यूपी के उन्नाव में दारोगा नरेंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइनहाजिर कर दिया है. युवती से छेड़छाड़ के मामले में एसपी ने दारोगा के खिलाफ यह कार्रवाई की.
औरास थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि एक मुकदमे में हल्की धाराएं लगाने पर 12 सितंबर को शाम 7 बजे वह मां के साथ दारोगा को शिकायती पत्र देने गई थी. नशे में धुत दारोगा ने मां को फोटोकॉपी कराने को भेज दिया और युवती से छेड़छाड़ की. मां के लौटने पर उसने छेड़छाड की घटना की जानकारी दी. मौके पर पीड़िता की मां ने थाना प्रभारी से शिकायत की, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार राय और महिला इंस्पेक्टर अर्चना गौतम को जांच के लिए भेजा. पीड़िता और दारोगा के बयान दर्ज किए गए. जांच रिपोर्ट सीओ ने एसपी को सौंपी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दारोगा नरेंद्र कुमार को लाइनहाजिर कर दिया. सीओ ने बताया कि एसपी के आदेश पर जांचकर रिपोर्ट दी थी. वहीं इस मामले में दारोगा का कहना कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.