उन्नावः जनपद के जिला अधिकारी कार्यालय (District Officer Office) पहुंचे प्राइमरी विद्यालय के कुछ छात्रों-छात्राओं ने विद्यालय की अध्यापिका पर काम करवाने का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनसे स्कूल में साफ-सफाई करवाई जाती है. इसके अलावा खाना भी सही नहीं दिया जाता है. खानों में कभी- कभी कीड़े तक निकलते हैं. इस शिकायत को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए बीएसए को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार नैनिहालों को एजुकेशन देने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. सरकार ने कहा है कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. वहीं, उन्नाव में शुक्रवार को प्राइमरी विद्यालय फतेहपुर (Primary School Fatehpur) के कुछ छात्र एवं छात्राओं ने उन्नाव जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. छात्र-छात्राओं ने उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) से कहा कि विद्यालय में उनकी अध्यापिका उनके साथ गलत बर्ताव कर रही हैं. छात्रों ने कहा कि जब वह विद्यालय पढ़ने जाते हैं तो अध्यापिका उनसे झाडू लगवाती हैं. विद्यालय के मैदान में घास कटवाती हैं. इसके अलावा लंच में खाना घटिया होता है. खानों में कीड़े तक निकलते हैं. वह प्रधानाध्यापिका से शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
अध्यापिका पर छात्र-छात्राओं ने लगाया झाड़ू लगवाने और घास कटवाने का आरोप - प्राइमरी विद्यालय फतेहपुर
उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे से प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अध्यापिका पर झाडू लगवाने और घास कटवाने का आरोप लगाया है. मामले को संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने जिला बेसिक अधिकारी (District Basic Officer) से जांच करने का निर्देश दिया है.
उन्नाव जिला अधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच बीएसए संजय को आदेश देकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय ने बताया कि शुक्रवार को कुछ छात्र-छात्राएं जिलाधिकारी से शिकायत लेकर आए थे. छात्र-छात्राओं ने स्कूल की अध्यापिका पर काम करवाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- निर्माणाधीन पावर प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूर की मौत, पथराव में दरोगा घायल, एसडीएम का हेलमेट टूटा