उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र की अपहरण के बाद हत्या, दो हिरासत में

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के ग्राम केसरी खेड़ा निवासी राशिद का 17 वर्षीय पुत्र माेहम्मद निसार घर से सुबह 5 बजे ग्राम धानी खेडा में कोचिंग पढ़ने निकला था. छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस.
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करती पुलिस.

By

Published : Nov 20, 2020, 11:16 AM IST

उन्नाव: जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र में इंटर के छात्र का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छात्र के मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को फोन कर 7 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी. शाम 5 बजे तक फिरौती की रकम न मिलने पर छात्र की हत्या कर दी गई. मामले का पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया.

पुलिस की खोजबीन में मृतक का खून से लथपथ शव घर से करीब 300 मीटर दूरी पर एक कुएं में मिला. पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. क्षेत्र में हुए इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं उन्नाव एसपी फिरौती को नकार फोन कॉल किए जाने को गुमराह करना बता रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते एसपी आनंद कुलकर्णी.

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के ग्राम केसरी खेड़ा निवासी राशिद का 17 वर्षीय पुत्र माेहम्मद निसार घर से सुबह 5 बजे ग्राम धानी खेडा में कोचिंग के लिए निकला था. रात 12 बजे तक वह वापस नहीं लाैटा, ताे परिजनों ने खाेजबीन शुरू की. तभी उसका फूफा सलीम जाे धानखेडा में आटाे पार्ट्स का मिस्त्री है, उनके फाेन पर मृतक निसार के ही फोन नंबर से फोन आया. अपहरणकर्ताओं ने 7 लाख की फिरौती मांगी. आरोपियों ने यह भी कहा कि शाम 5 बजे तक रकम न मिले तो वह माेहम्मद निसार की हत्या कर देंगे.

सलीम ने आनन-फानन में मामले की जानकारी छात्र के परिजनों को दी. परिजनों ने मामले की सूचना बारासागवर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम छात्र की खोजबीन में जुट गई. जहां घर से करीब 300 मीटर दूरी पर एक कुएं के पास छात्र की साइकिल व खून के धब्बे मिले. पुलिस ने जब कुएं में देखा तो छात्र का शव उतरा रहा था. कुएं में छात्र का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के चाचा शाकिर अली ने बताया कि अपहरणकर्ता 7 लाख की फिरौती मांग रहे थे. शाम 5 बजे तक रकम न मिलने पर फोन पर हत्या की धमकी देने की बात कही गई थी. एसपी उन्नाव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की. एसपी ने मृतक के परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के सगे भाई पिंटू व छोटू और मुश्ताक के अलावा 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मामले में 4 लोगों को नामजद किया गया हैय दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुरानी रंजिश में वारदात की बात निकला कर सामने आ रही है. फोन कॉल गुमराह करने के लिए की गई है.

-आनंद कुलकर्णी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details