उन्नाव:उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई. वहीं, 2 छात्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आज बाइक से स्कूल जाते समय 2 बाइक आपस में टकरा गई. इस दौरान एक बाइक पर सवार 3 छात्रों में से 1 की मौत हो गई. जबकि 2 छात्र समेत 3 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, छात्र की मौत, 2 घायल - student injured in road accident
11:27 October 12
बाइकों की टक्कर में छात्र की मौत, 3 घायल
दरअसल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 के 3 छात्र दुर्घटना के शिकार हो गए. हादसा तब हुआ जब छात्र बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, तभी रास्ते मे बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर उनकी बाइक को एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें नवनीत नाम के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसी बाइक पर सवार अमजद व अमन नाम के छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दिनेश निवासी चकपीरनगर का पैर टूट गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बांगरमऊ सीएससी में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवनीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ओपी राय ने बताया कि 2 बाइकों की आपसी टक्कर में हो गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. जबकि 2 छात्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
इसे भी पढे़ं-मासूम बच्ची के ऊपर चढ़ गई कार, देखें ये दिल दहलाने वाला वीडियो