उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: किताबों की जगह बच्चों के हाथ में थमाया झाड़ू, तस्वीरें वायरल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की स्कूल में सफाई करते हुए फोटो वायरल हुई है. वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि बीएसए ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
झाड़ू लगाते हुए तस्वीर हुई वायरल.

By

Published : Feb 23, 2020, 7:54 AM IST

उन्नाव:जिले के बीघापुर ब्लॉक में सरकारी स्कूल के बच्चों को हाथों में किताब के बजाए गुरुजनों ने झाड़ू थमाकर उन्हें सफाई में लगा दिया. यह हाल तब है, जब सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाई के अलावा कोई अन्य कार्य न कराने की गाइड लाइन तय की गई है. शिक्षकों की लापरवाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फिलहाल बीएसए ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है. साथ ही शिक्षकों की जवाबदेही तय करने की बात भी बीएसए ने कही है.

बच्चों की झाड़ू लगाते हुए तस्वीर हुई वायरल.

बीघापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ओसियां में शनिवार को पढाई के लिए स्कूल पहुंचे नौनिहाल बच्चों को गुरुजी ने स्कूल परिसर की सफाई के लिए झाड़ू थमा दिया. बच्चे करते भी तो क्या, गुरूजी का आदेश जो था. बच्चे क्लास छोड़कर स्कूल परिसर की सफाई में जुट गए. इसी दौरान किसी ने बच्चों की झाड़ू लगाते हुए तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल स्कूल स्टाफ इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव के डीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय निलंबित, रवींद्र कुमार बने नए जिलाधिकारी

वहीं बीएसए डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला जानकारी में आया है. शिक्षकों को पूर्व में ही बच्चों से किसी भी तरह का काम न लेने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. बच्चों से झाड़ू लगवाना बहुत ही गलत है. मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details