उन्नाव: जिले की शुक्लागंज नगर पालिका स्थित आनंद नगर मोहल्ले में महिला पत्रकार में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने आनंद नगर सहित दो मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. साथ ही एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है. सभी सड़कें और गलियां 10 मई को खुलनी थी, लेकिन डीएम ने हॉटस्पॉट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी समय-सीमा को 7 दिन और बढ़ा दिया है.
कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मोहल्ला हॉटस्पॉट
जिलाधिकारी ने बताया कि महिला पत्रकार कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसकी जानकारी होते ही महिला के आनंद नगर के घर के साथ ही मोहल्ले को हॉटस्पॉट कर दिया है. वहीं एक किलोमीटर के क्षेत्र को 27 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से 10 मई 2020 की दोपहर 12:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील किए जाने का आदेश दिया था. इस आदेश को वर्तमान परिस्थिति के अंतर्गत रखते हुए 17 मई 2020 दोपहर 12:00 बजे तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है.