उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना संक्रमित महिला का मोहल्ला हॉटस्पॉट घोषित, एक किलोमीटर क्षेत्र सील - कोरोना संक्रमित महिला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आनंद नगर में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है. इसके बाद प्रशासन ने मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया है. वहीं 17 मई तक सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमित महिला के मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया गया.

By

Published : May 11, 2020, 1:06 PM IST

उन्नाव: जिले की शुक्लागंज नगर पालिका स्थित आनंद नगर मोहल्ले में महिला पत्रकार में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने आनंद नगर सहित दो मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. साथ ही एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है. सभी सड़कें और गलियां 10 मई को खुलनी थी, लेकिन डीएम ने हॉटस्पॉट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी समय-सीमा को 7 दिन और बढ़ा दिया है.

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मोहल्ला हॉटस्पॉट
जिलाधिकारी ने बताया कि महिला पत्रकार कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसकी जानकारी होते ही महिला के आनंद नगर के घर के साथ ही मोहल्ले को हॉटस्पॉट कर दिया है. वहीं एक किलोमीटर के क्षेत्र को 27 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से 10 मई 2020 की दोपहर 12:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील किए जाने का आदेश दिया था. इस आदेश को वर्तमान परिस्थिति के अंतर्गत रखते हुए 17 मई 2020 दोपहर 12:00 बजे तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है.

इस अवधि में इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने आवास में ही रहेंगे. आदेश का उल्लंघन दंडनीय अपराध समझा जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी अनिवार्य स्थिति में इस अधिसूचना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0515-2840512, इंट्रीग्रेटेड राहत कंट्रोल रूम नंबर 0515-2820707 या डॉ. आशुतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोबाइल नंबर 8005192700 से संपर्क कर सकते हैं.

इस अवधि में क्षेत्र के अन्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व में ही नामित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे. साथ ही आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
रवीन्द्र कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details