उन्नाव: गोशाला में पशुओं को रखने के दावे फेल, डीएम कार्यालय में घूम रहे आवारा मवेशी - आवारा मवेशी
105 गोशालाओं का लोकार्पण कर उसमें गौवंशीय पशुओं को रखने का दावा किया जा रहा है. इसके बावजूद आवारा मवेशी जिलाधिकारी कार्यालय में घूमते नजर आए.
डीएम कार्यालय में घूम रहे आवारा मवेशी.
उन्नाव:सीएम योगी ने आवारा मवेशियों को गोशाला में रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्नाव के अधिकारियों ने इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि आज भी आवारा मवेशी खुले में घूमते नजर आ रहे हैं. गांव, सड़क के साथ-साथ आवारा मवेशी जिलाधिकारी कार्यालय में भी घूमते नजर आए.
- अधिकारी 105 गोशालाओं का लोकार्पण कर उसमें गौवंशीय पशुओं को रखने का दावा कर रहे हैं.
- वहीं इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
- सीएम योगी ने गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन का प्रस्ताव पास कर गोशाला बनाकर पशुओं को सुरक्षित रखने के आदेश दिए थे.
- इसके लिए बजट भी जिलों को भेज दिया गया.
- जिला प्रशासन ने आनन-फानन में 105 गोशालाओं का यूपी विधानसभा अध्यक्ष से लोकार्पण कराया.
- लोकार्पण कर गोशाला में आवारा मवेशियों को रखने का दावा किया था.
- इसके बावजूद भी जिलाधिकारी कार्यालय में ही आवारा मवेशी घूमते नजर आ रहे हैं.