उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अस्पताल परिसर बना आवारा पशुओं का अड्डा - अस्पताल में घूम रहे आवारा पशु

उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला अस्पताल आवारा पशुओं का आरामगाह बन गया है. अस्पताल परिसर में खुलेआम आवारा पशु घूम रहे हैं और इस ओर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है.

मरीजों को हो रही मुसीबत.
मरीजों को हो रही मुसीबत.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:45 PM IST

उन्नाव: जिले में गौशाला के होने के बावजूद अन्ना मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. जिला अस्पताल में मवेशियों के घूमने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल आवारा पशुओं का आरामगाह बन गया है. इस बारे में सीएमएम का कहना है कि नगर पालिका को पत्र लिखकर आवार पशुओं के बारे में सूचित कर दिया गया है.

मरीजों को हो रही मुसीबत.

मामला उन्नाव जिला अस्पताल का है. अस्पताल परिसर की स्थिति बहुत दयनीय है. अस्पताल में आने वाले लोगों को आवारा पशुओं का डर सताता रहता है. जिला अस्पताल में आवारा पशुओं का आतंक है, जिसकी वजह से मरीजों और तीमारदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर आवारा मवेशी आसानी से घूम रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वहीं जब इस पूरे मामले में सीएमएस डॉ. बीबी भट्ट से बात की गई तो उन्होंने सारा ठीकरा नगर पालिका पर फोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मामले में नगर पालिका को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details