उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अस्पताल परिसर बना आवारा पशुओं का अड्डा, कागजों पर चल रही गोशाला - miyaganj community health center

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आवारा पशु अस्पताल परिसर में खुला घूम रहे हैं. वहीं पशुओं के रहने के लिए आवंटित गोशालाएं सिर्फ कागजों पर ही चल रही हैं.

अस्पताल परिसर में घूमते आवारा पशु.

By

Published : Sep 2, 2019, 10:17 AM IST

उन्नाव:जनपद के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, जबकि आवारा पशुओं के भरण-पोषण के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गो संवर्धन आयोग बनाकर करोड़ों का बजट पास किया था, लेकिन उन्नाव में गोशाला के नाम पर जमकर धांधली हो रही है.

जानकारी देते एडीओ पंचायत.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूम रहे मवेशी-
मियागंज के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोशाला और भरण पोषण के लिए करोड़ों का बजट पास किया था.

ये भी पढ़ें:- कानपुर में वार्ड ब्वॉय ने महिला मरीज से की अश्लील हरकत

यहां कागजों पर चल रही हैं गोशालाएं-
उन्नाव जिले में स्थित सरकारी गोशालाएं सिर्फ कागजों पर ही रह गई हैं. जिस वजह से यहां के आवारा पशु सरकारी अस्पताल में लगे पेड़-पौधे और हरी घास को ही चारा बना लिया है. यही कारण है कि से अस्पताल परिसर की सुंदरता भी भंग हो रही है.

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुछ जानवर घुसे हुए थे. उस समय मैं अस्पताल में नहीं था. मैं टीम के साथ विजिट पर था. मैं जब यहां आया तो इस बार में जानकारी हुई. मैंने सारे जानवरों को बाहर कराया. अस्पताल में दो गेट हैं. एक गेट टीम के आने की वजह से खुला रह गया, शायद वहीं से जानवर घुस आए होंगे.
-डॉ. राजेश वर्मा, अधीक्षक

गोशाला का निर्माण कराया जा रहा था. वह एक या दो दिन में पूरा हो जाएगा. उसके बाद जो भी आवारा जानवर हैं उनको वहां शिफ्ट करा दिया जाएगा. मेरे यहां इस समय 17 गोशाला हैं. वह संचालित हैं, लेकिन किसी भी ग्रामवासी द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. हम लोग उसे अपने प्रयास से बनवा रहे हैं.
-धीरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details