उन्नाव: एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार आवारा गोवंशों की सुरक्षा के लिए अरबो रुपये खर्च कर रही है तो वहीं जिले में अभी भी 23 हजार आवारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं. जिले के अधिकारियों को सीएम योगी के आदेशों की कितनी परवाह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.
29 हजार आवारा पशुओं में सिर्फ छह हजार पशुओं को गोशाला तक पहुचायां जा सका है. लापरवाह अफसरों की इस नाफरमानी की कहानी अफसर ही बता रहे हैं. इस नाकामी के पीछे अफसरों की वजह सुनकर शायद लखनऊ में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चौक जाएंगे.
अवारा पशु फसलों को कर रहे नष्ट
किसानों की फसल को नष्ट होने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अलग विभाग बनाकर अरबो रुपये के बजट भी मंजूर कर दिया है. वहीं जिले में तीन चौथाई से अधिक जानवर अभी भी सड़कों पर अवारा घूम रहे हैं.