उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एसडीएम ने बनाई निष्पक्ष चुनाव की रणनीति, जारी किए दिशा-निर्देश - यूपी पुलिस

उन्नाव में बीघापुर एसडीएम ने लोकसभा चुनाव 2019 में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि धारा 107/16 में किसी निर्दोश को परेशान न किया जाए.

एसडीएम ने की निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक.

By

Published : Mar 14, 2019, 11:21 AM IST

उन्नाव: लोकसभा चुनाव 2019 में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 13 मार्च को तहसील सभागार मेंबीघापुर के एसडीएम नेसमीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.

एसडीएम ने की निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक.

एसडीएम बीघापुर ने कहा की इस बार 107/16 धारा में किसी निर्दोश महिला, वृद्ध और बच्चों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए. जो लोग वास्तव में गुंडे हैं अराजक तत्व हैं और जिन से निष्पक्ष चुनाव में खतरा प्रतीत होता है. ऐसे वास्तविक लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 107/16 धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए. वहीं क्रिटिकल बूथों को चिन्हित कर उनमें अतिरिक्त पुलिस बल और केंद्रीय बल की तैनाती की जाएगी. जिससे कि निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details