उन्नावःजिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को होली के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जुलूस के दौरान मुरादाबाद कस्बे में पत्थरबाजी भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबल ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया.
एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर ने बताया कि गंज मुरादाबाद के मोहल्ला जोगियाना में होली के जुलूस के दौरान बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के दौरान ही कुछ उपद्रवियों ने छत पर चढ़कर जुलूस पर पथराव कर दिया. जिसके चलते नगर में दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल व्याप्त हो गया था. जिस पर स्थिति को काबू करने के लिए नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. स्थानीय पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. 5 लोगों को जेल भी भेज दिया गया. मोहल्ले में शांति व्यवस्था कायम है. क्षेत्र में पुलिस बल भी तैनात है.