उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत से मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर - Field Officer Vikramjit Singh

उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली पुलिस (Bangarmau Kotwali Police) ने ग्राम रसाल खेड़ा के निकट लाही के खेत में एक मानव कंकाल बरामद (human skeleton recovered) किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल कब्जे में ले लिया.

खेत से मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
खेत से मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Dec 27, 2021, 10:47 PM IST

उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली पुलिस (Bangarmau Kotwali Police) ने ग्राम रसाल खेड़ा के निकट लाही के खेत में एक मानव कंकाल बरामद (human skeleton recovered) किया. नर -कंकाल की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवला पुर से हाफिजाबाद संपर्क मार्ग पर स्थित ग्राम रसाल खेड़ा के निकट घना जंगल है ग्रामीणों ने सोमवार की शाम 4:00 बजे जंगल के ही निकट लाही के खेत में पड़ा एक मानव कंकाल देखा.

इसकी सूचना ग्रामीणों ने बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र नाथ शुक्ला व क्षेत्र अधिकारी विक्रमजीत सिंह (Field Officer Vikramjit Singh) को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल कब्जे में ले लिया.

कंकाल पर नीली जींस और काली शर्ट है. कंकाल करीब 2 हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. अस्थि पंजर के पास ही एक घड़ी भी बरामद हुई है. घड़ी के जरिए ही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने बरामद अस्थि पंजर का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेःपुलिस ने वर्ष 2018 में हुई 4 हत्याओं का खोला राज, नर कंकाल बरामद 6 लोग गिरफ्तार

खेत में मानव कंकाल मिलने से आस-पास के लोगों में दहशत है. तरह -तरह की ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों के मन मे सवाल है कि यह कंकाल किसका है और यहां कहां से आया?

वहीं, कोतवाली प्रभारी बृजेंद्रनाथ शुक्ला का कहना है की हमने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. इस विषय मे सूचना मिलते ही दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details