उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्राइमरी स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट को लेकर सपा के एमएलसी ने उठाये कई सवाल - up news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से समाजवादी पार्टी के एमएलसी ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कंपोजिट ग्रांट की किट के आवंटन में हुए घोटाले को बताते हुए कहा कि गड़बड़ झाला करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

समाजवादी पार्टी एमएलसी सुनील साजन.

By

Published : Sep 21, 2019, 8:20 PM IST

उन्नाव: जिले से समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट की खरीद में मनमानी तरीके से रुपये लिए गए हैं. इसको लेकर उन्होंने योगी सरकार और उन्नाव प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए योगी सरकार पर कई आरोप भी लगाए.

समाजवादी पार्टी एमएलसी सुनील साजन.

कंपोजिट ग्रांट में हुआ है गड़बड़ झाला: एमएलसी सुनील साजन
सुनील साजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्राइमरी स्कूलों में जो कंपोजिट ग्रांट आवंटित की गई है. वह मनमाने तरीके से आवंटित की गई है. किसी स्कूल को 500 रुपये की किट 5000 रुपये में दिया गया है तो किसी स्कूल को 1000 की किट 10000 में. उन्होंने कंपोजिट ग्रांट की किट के आवंटन में हुए घोटाले को बताते हुए कहा कि जब तक गड़बड़ झाला करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह हर 15 दिन में इसी तरीके के मामले उठाते रहेंगे.

योगी जी को घंटी बजाने से फुर्सत मिले तो कार्यवाही करें:सुनील साजन

सुनील साजन ने कहे कि यदि समाजवादी पार्टी घोटालेबाज है तो ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है. योगी जी को घंटी बजाने से फुर्सत मिले तब तो कार्रवाई करें. ढाई साल में यदि सपा पार्टी की सरकार घोटाले कि है तो अभी तक कितने लोगों पर मुकदमा लिखवाया गया और कितने लोगों को जेल भेजा गया. योगी जी को यदि समय मिले तो अपने किए हुए कामों की लिस्ट मीडिया को दिखाएं. अभी तक तो सिर्फ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ही कामों को दिखा रहे हैं. उनके ही अधूरे हुए काम जो तय समय में पूरे हो रहे हैं उनके ही पीते काट रहे हैं. आखिर सूचना विभाग के द्वारा अपने कामों की चर्चा कब करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- सपा ने खड़े किए सवाल, कहा-सीबीआई, ईडी की जांच हो सकती है तो सुरक्षा सलाहकार की क्यों नहीं

योगी सरकार में कभी मां गंगा की पूजा करते हैं तो कभी देवी देवताओं के नाम पर कंपनी बनाकर घोटाले करते हैं. कंपोजिट ग्रांट जिस कंपनी से खरीदी गई है उस कंपनी का नाम मां वैष्णो एजेंसी है जो 500 की कंपोजिट ग्रांट 5000 में आमंत्रित कर रही है. आखिर इसमें शेष पैसा किसकी जेब में जा रहा है.
-सुनील साजन, एमएलसी समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details