उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव के प्रताप सिंह 'मोती' से लिख रहे अपना भविष्य... - मोती किसान प्रताप वर्मा

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के प्रताप सिंह वर्मा अपने घर पर ही कृत्रिम रुप से मोती की खेती कर रहे हैं. प्रताप इंटरनेट के जरिए मोती की खेती के बारे में जानकारी हासिल की. प्रताप ने आज उसे अपना बिजनेस बना लिया है.

मोती की खेती

By

Published : Oct 8, 2019, 4:56 PM IST

उन्नाव : हम सब ने आज तक फलों और सब्जियों की खेती करते हुए लोगों को तो बहुत देखा है. लेकिन क्या आप ने कभी किसी को मोती की खेती करते हुए देखा है, वो भी घर पर. जिस मोती को पिरो कर माला बनाते हैं, उसी मोती की खेती सफीपुर कस्बे के प्रताप सिंह वर्मा एक छोटे से कमरे में कर रहे हैं.

उन्नाव के किसान प्रताप सिंह की कहानी.

आर्थिक तंगी बनी वजह
आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रताप ने इंटरनेट के जरिये कृत्रिम विधि द्वारा मोती की खेती के बारे में जानकारी हासिल की. फिर गाजियाबाद में ट्रेनिंग के बाद मोती की खेती शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें -आस्था के मंच पर लगे ठुमके, लुत्फ उठाते नजर आए ईओ साहब

एक कमरे में करते हैं खेती
प्रताप बताते हैं कि गंगा नदी से शीप खरीदकर पानी के छोटे-छोटे तीन जारों में 1000 शीप डालकर उनका भरण पोषण करते हैं. कमरे का तापमान 30 डिग्री से कम रखने के लिए सभी जारो में वाटर प्रोसेसिंग के जरिये शीपों के लिए तापमान अनुकूल रखते हैं. प्रताप ने बताया कि वह दो तरह के मोती की खेती कर रहे हैं. जिसमे एक मोती तैयार होने में जहां एक वर्ष लगेंगे वहीं दूसरी तरह का डिजायनर मोती तैयार होने में लगभग दो साल लगेगें. प्रताप ने बताया कि शीपों के अंदर ऑपरेशन के जरिये बीज डाला जाता है. जिसके बाद शीप के अंदर मोती की लेयर तैयार होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details