उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग को योगी प्रेम, गोरखपुर रूट पर ही दौड़ेंगी स्पेशल बसें

होली पर बढ़ती भीड़ को पूरी सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग ने स्पेशल बसें चलाने का ऐलान किया है. वहीं उन्नाव में अधिकारियों ने बताया कि जिले से होली में चलते वाली बसें गोरखपुर और दिल्ली ही जायेगी.

up holi

By

Published : Mar 19, 2019, 4:58 AM IST

उन्नाव : होली में यात्रियों की भीड़ को लेकर परिवहन विभाग की स्पेशल बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू हो गई हैं, लेकिन यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर परिवहन विभाग का योगी प्रेम खुलकर सामने आ रहा है. परिवहन विभाग को सिर्फ गोरखपुर रोड पर ही यात्रियों की भीड़ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. शायद यहीं वजह है कि गोरखपुर रूट पर स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं.

होली में चलाई जा रही बसों के बारे में बताते सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक.


होली के त्यौहार पर लोगों को अपने घर जा रहे हैं. जिसको लेकर सड़कों पर भीड़ बढ़ने के आसार हैं. इसी को लेकर परिवहन विभाग के आदेश के बाद उन्नाव डिपो में स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों का योगी प्रेम झलकता हुआ नजर आ रहा है.


परिवहन विभाग ने अपने आदेश में उन्नाव से गोरखपुर रूट पर स्पेशल बसें चलाने का फरमान दिया है. वहीं दिल्ली रूट पर भी बसें चलाने की बात कही जा है. परिवहन विभाग के आदेश पर गौर करें तो विभाग को सिर्फ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर रूट पर ही होली की भीड़ बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. शायद यहीं वजह है उन्नाव डिपो के मेले में मौजूद 99 बसें गोरखपुर रूट और दिल्ली रूट पर दौड़ाने के आदेश जारी हुए हैं.


अधिकारियों ने बताया कि 17 से 24 मार्च के बीच उन्नाव में मौजूद 99 बसों को गोरखपुर रूट पर दौड़ाने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं दिल्ली रूट पर भी बसों को दौड़ाया जाएगा, क्योंकि दिल्ली से पूर्वांचल आने वाले और वापस जाने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. इसी को देखते हुए गोरखपुर के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही है. वहीं इस योजना में काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. जिसमें 850 रुपए ड्राइवर को और 2800 रुपए योजना में सम्मिलित 24 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों को देय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details