उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, योगी सरकार पर कसा तंज - naresh uttam

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सरदार पटेल के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Nov 3, 2019, 3:58 PM IST

उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र के जेपी पैलेस में सरदार पटेल जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराध चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.

सपा के अध्यक्ष ने सरकार पर कसा तंज

  • बांगरमऊ कस्बे में सरदार पटेल के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पहुंचे थे.
  • मंच पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि सरकार स्वदेशी का नारा लगाती है और काम विदेशी करती है.

इसे भी पढ़ें:- उन्नावः समुदाय विशेष के युवकों से पीड़ित परिवार बैठा धरने पर

  • देश में चाइना की लाइट से लेकर तमाम समान बिक रहा है, जिससे कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं.
  • प्रदेश में महिला हो या पुरुष कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है.
  • उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी सब कुछ ठीक बता रहे हैं.

वहीं नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अयोध्या हमारा इतिहास है. हम सब लोग जानते और मानते हैं, वो जो बोलते हैं. ऐसा लग रहा है वही देश के बारे में जानते हैं. बाकी कोई कुछ नहीं जानता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details