उन्नाव:उन्नाव शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित असोहा पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों के लिए 1905 में ब्रिटिश हुकूमत में बनी आवासीय बिल्डिंग अब जर्जर हो चुकी है. यहां पुलिसकर्मी मौत की छत के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
जर्जर आवासों की खबर चलने के बाद उन्नाव एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जर्जर आवासों का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही है. उन्होंने असोहा थाना इंचार्ज को जर्जर आवासों को देख जल्द मरम्मत कराए जाने के लिए कहा है. एसपी ने थाने में बने दारोगा-सिपाहियों के आवासों को देखा, जिसमें कई कमरों की छत से पानी टपकता मिला. वहीं थाने की मेस की जर्जर हालत को देखकर तत्काल सही कराने का आदेश दिया.