उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा तय करे वो आजाद भारत के पहले आतंकवादी के साथ है या बापू के साथ: सुनील साजन - उन्नाव सपा एमएलसी सुनील साजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी तय करे कि वो आजाद भारत के पहले आतंकवादी के साथ है या बापू के साथ.

सपा एमएलसी सुनील साजन ने बीजेपी पर हमला.

By

Published : Oct 2, 2019, 2:16 PM IST

उन्नाव:मंगलवार को जिले के सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सुनील ने गांधी जयंती मनाने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आजाद भारत के पहले आतंकवादी को मानेगी या बापू को.

देश की धरोहर हैं 'गांधी जी'
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन से जब सवाल पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी गांधी जयंती मना रही है इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि गांधी जी पूरे देश के हैं, हमारी धरोहर हैं, हमारा अभिमान हैं और हमारा सम्मान हैं.

अब यह भारतीय जनता पार्टी को तय करना है कि उन्हें गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलना है या गोडसे के रास्ते पर. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को निश्चित करना चाहिए कि वह आजाद भारत के पहले आतंकवादी के रास्ते पर चलेगी या बापू के बताए हुए रास्ते पर यह भारतीय जनता पार्टी को ही निश्चित करना है.

सपा एमएलसी सुनील साजन ने बीजेपी पर हमला.

इसे भी पढ़ें- कंपोजिट ग्रांट घोटाला: तत्कालीन बीएसए और एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रशासन पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप

उन्नाव में कॉम्पोजिट ग्रांट को लेकर हुई लूट में सोमवार की रात को पूर्व बीएसए व ग्रांट वितरित करने वाली कंपनी पर उन्नाव सदर कोतवाली में डीआईओएस के पत्र पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस एफआईआर से कॉम्पोजिट ग्रांट के मामले को उठाने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन संतुष्ट नहीं हैं.

उन्होंने मंगलवार को उन्नाव के समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार व जिला प्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है.

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए जांच
सुनील ने कहा है कि घोटालेबाजों को बचाने के लिए जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया है, उनसे घोटालेबाज साफ बच निकलेंगे. जबकि इसमें 420, 120 बी जैसी धाराएं लगनी चाहिए, क्योंकि इसमें प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों से दबाव बनाकर पैसा वसूला गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घोटाले में बड़े नेताओं के रिश्तेदार शामिल हैं.

घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके. सुनील का आरोप है कि सरकार दोषियों को बचाना चाहती है, इस घोटाले पर जो पत्र हमने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और राज्यपाल को लिखा है उस पत्र के अनुसार एफआईआर नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में बेपटरी हुई स्वास्थ्य सेवा, जिला अस्पताल की बत्ती गुल, मरीज परेशान
समाजवादियों के साथ सड़क पर उतरेंगे
सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस एफआईआर से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बच निकलेंगे. जिन्होंने इसमें खूब बंदरबांट किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को दंडित नहीं करवाएगी तो वह पूरे प्रदेश में समाजवादियों के साथ सड़क पर उतरेंगे.

आपको बताते चलें कि लगभग 2 सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने उन्नाव में कंपोजिट ग्रांट वितरण में हुई मनमानी को मीडिया के सामने उजागर किया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. लखनऊ से 4 सदस्यीय टीम उन्नाव के विद्यालयों में निरीक्षण कर इस कंपोजिट ग्रांट में हुई बंदरबांट की रिपोर्ट शासन को सौंप दी.

इसके बाद सोमवार को देर रात उन्नाव के सदर कोतवाली में पूर्व बीएसए तथा कंपोजिट ग्रांट आवंटित करने वाली कंपनी मां वैष्णो एजेंसी पर मुकदमा दर्ज हो गया था. जैसे ही मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिली, पूरे महकमे में खलबली मच गई, लेकिन समाजवादी पार्टी के एमएलसी इस एफआईआर से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details