उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने उन्नाव से मालती रावत को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने उन्नाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मालती रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने मालती रावत के नाम की घोषणा की है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दौरे पर कोरोना के हाल जानने के लिए नहीं जा रहे हैं, बल्कि कैसे बेईमानी से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जीत सके इसके लिए जा रहे हैं.

सपा ने उन्नाव से मालती देवी को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
सपा ने उन्नाव से मालती देवी को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

By

Published : Jun 2, 2021, 9:59 AM IST

उन्नाव: जिले में समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है. इसके लिए सपा ने बिछिया तृतीय से चुनाव जीती मालती रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालती रावत के नाम की घोषणा की है.

जनपद में सपा के 20 जिला पंचायत सदस्यों ने जीता है चुनाव
आपको बता दें कि उन्नाव में 51 जिला पंचायत सदस्यों की सीटें हैं, जिनमें 20 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीती है. अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी और 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने अपने जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार मालती रावत को उम्मीदवार बनाया है.

सपा जिलाध्यक्ष ने किया जीत का दावा

वहीं उन्नाव के समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी से 20 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, उन्हें सिर्फ छह अन्य प्रत्याशियों की जरूरत है जो उनके लगातार संपर्क में है. हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित होगी.


इसे भी पढ़ें:सीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के सरगनाः सुनील साजन

'सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दौरे पर कोरोना के हाल जानने के लिए नहीं जा रहे हैं, बल्कि कैसे बेईमानी से जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जीत सके इसके लिए जा रहे हैं. यह कौन सी थ्योरी है कि जब आपके 9 ही जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं, तो आप कैसे अध्यक्ष बनाएंगे. भाजपा चुनाव हार चुकी है सपा अब भारी है'.

--सुनील सिंह साजन, सपा एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details