उन्नाव: जिले में ओपन जिम घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि, मामले में जिम्मेदार अधिकारी अपनी सफाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस मामले को फिर उछाल दिया है. सपा नेताओं ने रविवार को ओपन जिम सामान के खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्नाव जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. सपा नेताओं ने घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने पूर्व विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी से भेंट की. इस दौरान उन्होंने उन्नाव जिला अधिकारी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओपन जिम के खरीद-फरोख्त में घोटाले का आरोप लगाया गया है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ओपन जिम के सामान में जो खरीद-फरोख्त हो रही है, उसमें करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने इसकी जांच ग्राम पंचायत के अधिकारियों को छोड़कर अन्य अधिकारियों से कराई जाने की मांग की, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
मीडिया से बात करते हुए सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्नाव में सरकार के आदेश पर लोगों को स्वस्थ रखने के लिए ओपन जिम बनाए जाने हैं. जिसमें डीपीआरओ के जरिए बनाए गए स्टीवर्ट पर काम होना है. लेकिन इसमें डीसीएनआरएलएम (DCNRLM) ने करोड़ों रुपए के हेरफेर के लिए खुद का इस्टीमेट बनाकर कई ग्राम पंचायतों में उसे पास कराकर पैसा भी पास करा लिया है, जो न्याय संगत नहीं है. इससे जो ओपन जिम बनेंगे वह मानक के अनुरूप नहीं होंगे.