उन्नाव: गंगा यात्रा पर सपा ने उठाए सवाल, घोटाले का लगाया आरोप - गंगा यात्रा पर धर्मेंद्र यादव का बयान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सपा के जिलाध्यक्ष ने गंगा यात्रा को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा में आने वाले खर्च का हिसाब मांगते हुए घोटाले का भी आरोप लगाया.
![उन्नाव: गंगा यात्रा पर सपा ने उठाए सवाल, घोटाले का लगाया आरोप etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5926090-thumbnail-3x2-image.bmp)
सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव.
उन्नाव: 27 जनवरी से शुरू हुई गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर में समापन हुआ. योगी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. वहीं इस यात्रा को लेकर विपक्षी दल हमला करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने गंगा यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर हमला बोला. इस दौरान यात्रा में आने वाले खर्च का हिसाब मांगते हुए घोटाले का भी आरोप लगाया.
ईटीवी भारत से बात करते सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव.