उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गंगा यात्रा पर सपा ने उठाए सवाल, घोटाले का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सपा के जिलाध्यक्ष ने गंगा यात्रा को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा में आने वाले खर्च का हिसाब मांगते हुए घोटाले का भी आरोप लगाया.

etv bharat
सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव.

By

Published : Feb 2, 2020, 4:42 AM IST

उन्नाव: 27 जनवरी से शुरू हुई गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर में समापन हुआ. योगी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. वहीं इस यात्रा को लेकर विपक्षी दल हमला करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने गंगा यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर हमला बोला. इस दौरान यात्रा में आने वाले खर्च का हिसाब मांगते हुए घोटाले का भी आरोप लगाया.

ईटीवी भारत से बात करते सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव.
उन्नाव में 30 और 31 जनवरी को निकली गई गंगा यात्रा और इसकी तैयारियों में आने वाले खर्च का हिसाब समाजवादी पार्टी ने सरकार से मांगना शुरू कर दिया है. सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जनसभा में भीड़ इकट्ठा ने कर पाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे शर्म की बात क्या होगी कि उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी भीड़ नहीं जुट पाई. 7000 कुर्सियों में सिर्फ 60 लोग ही आए. इसका मतलब ये है कि सरकार का आखिरी समय है. यही नहीं करोड़ों खर्च कर गंगाघाट को सजाने के बाद अचानक यात्रा रद्द होने को लेकर भी सपा जिलाध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details