उन्नाव : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद का सोमवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. राजनीति में लगातार सक्रिय रहने वाले अनवार अहमद, जयप्रकाश नारायण, लोहिया और मुलायम सिंह के करीबी थे.
उन्नाव : सपा के इस नेता का हुआ निधन, पार्टी में शोक की लहर - up news
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद का सोमवार को लखनऊ के अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया.
फाइल फोटो
सपा नेता अनवार अहमद का हुआ निधन
- 98 वर्ष के अनवार अहमद का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
- उनके निधन से समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के लोग भी गमजदा हैं.
- लगातार राजनीति में सक्रिय रहने वाले अनवार अहमद जयप्रकाश नारायण, लोहिया, मुलायम सिंह के करीबी माने जाते हैं.
- अपने राजनीतिक जीवन में सांसद, विधायक, MLC और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं.