उन्नाव :अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज कोरान संक्रमित हो गए हैं, इसी के साथ समाजवादी पार्टी से लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अन्नू टंडन भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. इन दोनों बड़े नेताओं के पॉजिटिव होने से इनके संपर्क में आए लोगों में खलबली मची हुई है.
बता दें कि उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज की तबीयत कुछ खराब चल रही थी. इसे लेकर उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. इसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साक्षी महाराज पिछले कई दिनों में मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक कि सभाओं में शामिल हो चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अन्नू टंडन भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. वह भी पिछले कई दिनों ने उन्नाव में नगर निकायों में प्रचार कर रहीं थीं.