उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: CAA को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, अफवाहों से बचने की दी सलाह - नागरिक संशोधन बिल को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में नागरिक संशोधन कानून को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों को इस कानून के बारे में बताया और अफवाहों से बचने के लिए भी सलाह दी.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

By

Published : Dec 19, 2019, 4:43 AM IST

उन्नाव: नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में अफवाह फैलाया जा रहा है. इस अफवाह को रोकने के लिए बिहार थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जागरूक के लिए एक बैठक की. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बिल को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जोकि कानून के खिलाफ है.

पुलिस अधीक्षक ने की बैठक.

पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया जागरूक

  • नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में अफवाह फैलाई जा रही है.
  • पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक की.
  • इस बैठक में उन्होंने बताया कि इस कानून में किसी भी धर्म और जाति के लिए कोई चिंता का विषय नहीं है.
  • नागरिक संशोधन कानून का मतलब पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों के नागरिकों को भारत की नागरिकता देने संबंधी कानून बनाया गया है.
  • वे लोग जो पूर्व काल से जन्म से इस देश में निवास कर रहे हैं, उनके किसी भी अधिकार में कटौती नहीं की गई है.
  • जो भी लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी जानी चाहिए.
  • जिलाधिकारी के आदेश से पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में AIMIM कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details