उन्नाव:कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के एक गांव मेंपत्नी को भेजने से मना करने पर युवक ने अपनी वृद्ध सास, पत्नी और साले पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल साले को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक गांव मेला राम कुंवर निवासी सपना का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व कोतवाली सफीपुर के ग्राम माथर निवासी अखिलेश के साथ हुआ था. 2 बच्चों के बाद भी पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. जिसके बाद पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी. वहीं, सोमवार को अखिलेश ने अपने दोनों बच्चों को ससुराल से ले आया लाया था. उसने बच्चों सहित अपने मां-बाप की पिटाई की थी. बुधवार को सपना अपनी ससुराल से बच्चों को लेकर मायके चली आई थी.
इसके बाद देर शाम अखिलेश अपनी ससुराल पहुंच गया. ससुराल में सास से पत्नी सपना और बच्चों को भेजने की जिद करने लगा. जिसके बाद सास ने बेटी और उसके बच्चों को भेजने से मना कर दिया. देर रात सभी सोने चले गए. इसी दौरान घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर अखिलेश ने अपनी सास महरानी, पत्नी सपना और साले धर्मेंद्र पर हमला कर दिया. साले की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किया. जिसकी वजह से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.