उन्नाव:उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही फायरिंग करने वाले शख्स की तलाश के लिए दबिश दे रही है. उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के पितुवाखेड़ा निवास रामपाल यादव के बेटे रजनेश यादव की शनिवार को बारात थी, जहां इसी थाना क्षेत्र के यशवंतखेड़ा निवासी उज्ज्वल यादव (35) पुत्र सोमनाथ शामिल होने आए थे. बारात का प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान मूलचंद यादव निवासी मड़ई खेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने लगे.
बताया जा रहा है कि पास में ही मौजूद सेना के जवान उज्जवल यादव को फायरिंग के दौरान गोली लग गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि गोली लगने के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से जख्मी सेना के जवान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - प्रेमिका निकली कातिल, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट