उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गंगाघाट मोहल्ला श्रीनगर के रहने वाले फौजी श्याम सिंह डेंगू से बीमार पत्नी को देखने तीन दिन पहले घर आए थे. मंगलवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उनको लेकर कानपुर कैंट स्थित 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी देते मृतक फौजी के भाई. फौजी की मौत की सूचना से हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार की दोपहर देहरादून एक महार बटालियन की यूनिट फौजी के घर पहुंची और पार्थिव शरीर को तिरंगा अर्पण किया. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक के बड़े भाई शिव बहादुर सिंह ने बताया
- मृतक फौजी श्याम सिंह एक महार बटालियन देहरादून में हवलदार पद पर तैनात थे.
- 27 नवंबर को उनकी पत्नी मधु को डेंगू हो गया था.
- वह कानपुर के अस्पताल में भर्ती थी.
- श्याम सिंह अपनी पत्नी को देखने छुट्टी लेकर 30 नवंबर को घर आए थे.
- सोमवार को उनकी पत्नी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई.
- मंगलवार देर शाम श्याम सिंह को अटैक पड़ गया.
- अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: जल शक्ति मंत्री ने नहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश
बुधवार दोपहर देहरादून एक महार बटालियन की यूनिट फौजी के घर पहुंची और पार्थिव शरीर को तिरंगा अर्पण किया. इसके बाद उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.