उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 21

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में शुक्रवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया.

etv bharat
कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड

By

Published : May 22, 2020, 9:16 PM IST

उन्नाव:जिले में शुक्रवार शाम को 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है. संक्रमित लोग जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्रों के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी देते हुए उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को बिछिया सीएचसी के L1 हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं. जिनमें तीन बीघापुर के एक नवाबगंज तथा दो मियागंज ब्लॉक के रहने वाले हैं. आज इनकी जांच रिपोर्ट लखनऊ से आई, जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए. मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से उन्नाव के बिछिया ब्लॉक में बने एल-1 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अब तक उन्नाव में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव में आज 6 कोरोना मरीज पाए गए हैं जिनमें 3 बीघापुर के एक नवाबगंज तथा 2 मियागंज के हैं. इन सभी को L1 हॉस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट कराया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संक्रमितों के गांव को सील किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details