उन्नाव: जिले में सब्जी विक्रेता की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हर तरफ किरकिरी होने पर डीएम और एसपी ने रविवार रात मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. बहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा की मांग की है. वहीं, मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों सिपाही की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम लगाई गई है. रविवार शाम एसपी ने कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है. जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-सब्जी विक्रेता मौत मामलाः 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 302 के तहत मुकदमा दर्ज
सब्जी विक्रेता की हुई थी मौत
जिले के बांगरमऊ कोतवाली कस्बे में 21 मई को लॉकडाउन में सब्जी की दुकानें खुलने की शिकायत पर सब्जी मंडी पहुंचे सिपाही विजय चौधरी ने सब्जी विक्रेता फैसल को कई थप्पड़ मारने के साथ ही बुलेट पर बैठाकर कोतवाली ले आए. यहां कुछ देर बाद फैसल की तबीयत बिगड़ी और उसे पुलिसकर्मी ई-रिक्शा से बांगरमऊ CHC ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जानकारी होते ही मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सिपाही का थप्पड़ मारते और पुलिसकर्मियों द्वारा फैसल को कोतवाली से ई-रिक्शा से ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों ने सिपाही विजय चौधरी, सिपाही सीमावत और होमगार्ड सत्यप्रकाश पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. एसपी के निर्देश पर दोनों सिपाही और होमगार्ड पर बांगरमऊ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही संविदाकर्मी होमगार्ड को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है. एसपी ने SIT गठित कर सात दिन में रिपोर्ट तलब की है.