उन्नाव:उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को 3 अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना में अब कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसआईटी ने मामले के मुख्य 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
उन्नाव गैंगरेप: एसआईटी ने 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज - 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने प्राथमिक जांच में मुख्य आरोपियों के अतिरिक्त तीन अन्य आरोपियों को भी घटना में संलिप्त पाया. इसके बाद उसने अन्य तीनों आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने रेप के मुख्य आरोपी शुभम और शिवम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद जब जांच शुरू की गई तो पीड़िता द्वारा बताए गए अन्य 3 आरोपी हरिशंकर, रामशंकर और उमेश को भी प्राथमिक जांच में घटना का दोषी पाया गया है. इसके बाद शुक्रवार को एसआईटी ने अन्य 3 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक एसआईटी ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.