उन्नाव:जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास एक युवती का शव मिला था. इसकी शिनाख्त कहकशा के रूप में हुई थी. कहकशा के परिजनों की तहरीर पर फतेहपुर 84 थाना की पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के देवर समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर को वादी मोहम्मद हसीन निवासी ग्राम सैंता के थाना फतेहपुर 84 पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उसकी बहन कहकशा की शादी 21 मई 2022 को जावेद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम डकौली थाना फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव के साथ हुई थी. 22 अक्टूबर 2022 को वादी की बहन अपने देवर नौखेज के साथ बांगरमऊ गई थी. लेकिन, देर रात तक वापस न आने पर परिजनों को सूचना दी गई. जिस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कहकशा का पता न चल सका. वहीं, अगले दिन 23 अक्टूबर को वादी की बहन का शव जसरा मारूफपुर के पास स्थित स्टेशन के पास पड़ा मिला था. इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था.
भाभी के साथ करना चाहता था गलत काम, मना करने पर उतारा मौत के घाट - उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी
उन्नाव में बीते कुछ दिनों पहले एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस इस हत्या की जांच में जुटी थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अपनी भाभी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में गोद ली हुई लड़की से पिता एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, बहू ने पकड़ा रंगे हाथ
फतेहपुर 84 थाना की पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए नौखेज सुभाष गौतम, गौरव द्विवेदी, अश्वनी गौतम को तीन मोबाइल व दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए आरोपी नौखेज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाभी कहकशा के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. लेकिन, उसकी भाभी ने मना कर दिया. उसकी भाभी से जब भी वह शारीरिक संबंध बनाने को लेकर बात करता था, वह हमेशा मना कर दिया करती थी. आरोपी ने 22 अक्टूबर को भाभी के साथ फिर से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. लेकिन, जब वह नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना का खुलासा करते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपये का इनाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े-टॉफी देने के बहाने 5 बच्चियों का किया यौन उत्पीड़न, पत्नी भी देती थी पति का साथ