सड़क हादसे के बाद उन्नाव के माखी गांव में पसरा सन्नाटा - unnao molestation case
उन्नावः रायबरेली सड़क दुर्घटना में उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के गंभीर रूप से घायल होने और उनकी मौसी और चाची की मौत के बाद उन्नाव के माखी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पीड़िता के घर में कोई नहीं है, लेकिन सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.
उन्नाव के माखी गांव में पसरा सन्नाटा.
उन्नावः रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का रायबरेली जाते समय एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई थी. रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे से पीड़िता के गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. DGP के आदेश के बाद पीड़िता के घर के बाहर पुलिस तैनात है. पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद पूरे मामले की सीबीआई जांच कर रही है.