उन्नाव: इस बार लोगों की दीवाली गैस की किल्लत की वजह से फीकी पड़ सकती है. दरहसल उन्नाव के दही चौकी में बने गैस प्लांट में लगी आग का असर अब एलपीजी गैस पर नजर आने लगा है. हालात ये हैं कि गैस एजेंसियों में गैस सिलेंडरों की भारी किल्लत है, जिससे उपभोगताओं को गैस मिलने में खासा परेशानी हो रही है. यहां रोजाना आने वाले एलपीजी सिलेंडरों का लोड अब तीन से चार दिनों में आ रहा है, जिसको लेकर एजेंसी मालिक भी बेहद परेशान हैं, क्योंकि दीवाली को देखते हुए सिलेंडर की मांग बढ़ गयी है. ऐसे में गैस की ये किल्लत लोगों की खुशियों में खलल डाल सकती है.
12 सितंम्बर को प्लांट नें लगी थी आग
द ही चौकी में बने गैस प्लांट में 12 सितंम्बर को लगी आग पर भले ही प्रशासन ने समय रहते काबू पा लिया हो और बड़ी दुर्घटना को रोक दिया हो, लेकिन घटना के बाद से लंबे समय तक प्लांट के बंद होने से एल पी जी गैस की किल्लत अब देखने को मिल रही है.