उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

यूपी के उन्नाव जिले में गुरूवार को सुबह के करीब 3 बजे एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. वहीं दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 3, 2020, 6:58 AM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गंज मुरादाबाद में स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. गश्त करने वाली पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी मुकेश की नगर के प्रमुख सदर बाजार में स्टूडियों और मोबाइल शॉप व सहज जन सेवा केंद्र नाम से एक दुकान है. इसमें मुकेश अन्य लोगों के साथ मिलकर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, ऑनलाइन, फोटो कॉपी, आदि सहित कई तरह के काम संभालते हैं. प्रतिदिन की भांति बीते बुधवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए. इसके बाद रात्रि करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गई.

दुकान में रखा लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
आग इतनी बड़ी की स्थानीय लोगों ने दुकान पर लगी आग को देखा और तुरंत गश्त कर रही पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मेहनत कर घंटों बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details