उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में चली गोली, एक हुआ जख्मी - गोली चलने से एक व्यक्ति हुआ घायल

जिले के टीकरगढ़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते प्रधान और कोटेदार पक्ष में गोली चल गई. इस घटना में कोटेदार के चचेरे भाई को गोली लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भिजवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दो पक्षों में चली गोली

By

Published : Jun 24, 2019, 8:38 AM IST

उन्नाव: सदर कोतवाली के टीकरगढ़ी गांव में पुरानी रंजिश में रविवार शाम प्रधान व कोटेदार पक्ष आमने सामने आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हवाई फायरिंग शुरू हो गई. आरोप है कि प्रधान पक्ष की ओर से पहले फायर किया गया, जिसमे कोटेदार का चचेरा भाई घायल हो गया.

दो पक्षों में चली गोली

वहीं गोलीकांड की घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. घायल को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत चिंताजनक होने पर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो पक्षों की आपसी रंजिश में चली गोली

  • कोटेदार देवेंद्र यादव और ग्राम प्रधान नीरज सिंह के बीच बीते पंचायत चुनाव से वर्चस्व की जंग चल रही थी.
  • रविवार शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.गाली गलौज के साथ ही बात हाथापाई तक पहुंच गई.
  • दोनों पक्षों के समर्थकों में मारपीट होने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.
  • यही नहीं गांव में खुद को दबंग दिखाने के लिए दोनों पक्षों से अवैध असलहे से फायरिंग शुरु हो गई.
  • इस दौरान कोटेदार पक्ष के एक युवक के पेट में गोली लग गई.
  • गोली लगने से युवक मरणासन्न हो कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके कारण दूसरे पक्ष के लोग भाग खड़े हुए.

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाठियां पटक कर भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं गोलीकांड के चलते पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने सदर कोतवाल को मामले के जांच के निर्देश देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं गोलीकांड की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details