उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए करेंगे गठबंधनः शिवपाल सिंह - उत्तर प्रदेश सरकार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला. शिवपाल ने कहा कि आज बीजेपी के विधायक की भी कोई नहीं सुनता. उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए एलाएंस करेंगे.

By

Published : Nov 20, 2020, 6:32 AM IST

उन्नावः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे. शिवपाल सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरएन सिंह के गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव का प्रसपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंच से शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला. शिवपाल ने कहा कि आज बीजेपी के विधायक की भी कोई नहीं सुनता. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम जनता के लिए एलाएंस करेंगे. जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था, गड्ढा मुक्त सड़कों, नौकरशाही, एसआईटी जांच और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजपा राज में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो भी वादे किए थे वह सब अधूरे पड़े हैं. जिसकी वजह से जनता, किसान, मजदूर परेशान है. वैश्विक महामारी के समय भी कहीं पर कोई इलाज नहीं मिला. महंगाई बढ़ती चली जा रही है, भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है. शिवपाल सिंह यादव ने ईवीएम से चुनाव कराए जाने पर भी सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा ईवीएम से होने वाले चुनाव पर भरोसा नहीं है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने कहा के विपक्ष की पूरी मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. अमेरिका जैसे विकसित देश बैलेट से चुनाव करा रहे हैं तो भारत में क्यों नहीं हो सकता.

जनता की सस्याओं के लिए सड़क पर उतरे
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि एलायंस करेंगे. हमारे सामने प्रदेश की जनता की समस्याएं हैं, महंगाई है, भ्रष्टाचार है, किसानों की, युवाओं को रोजगार की समस्या है, और इन समस्याओं को लेकर हम सड़कों पर कूद पड़े हैं.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
शिवपाल ने कहा कि लॉ एंड आर्डर नाम की उत्तर प्रदेश में कोई चीज नहीं है. थानों में तहसीलों में कोई सुनवाई नहीं है. शिवपाल ने कहा जो एसआईटी की जांच हो रही है वह निष्पक्ष नहीं हो रही है. सत्ता के दबाव में एसआईटी जांच करती है. सड़क गड्ढा मुक्त नहीं बल्कि गड्ढा युक्त हो गए हैं, हम जहां जा रहे हैं वहां गड्ढा युक्त सड़के हैं.

यूपी में नौकरशाही हावी
शिवपाल सिंह ने कहा कि जनता से हर चीज का टैक्स तो लिया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. यूपी में नौकरशाही पूरी तरीके से हावी है. योगी जी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे लेकिन भ्रष्टाचार तो बढ़ता ही चला जा रहा है. शिवपाल ने कहा कि जो नौकरी मिली हैं उनमें एसआईटी जांच हो रही है. एसआईटी तो भ्रष्टाचारियों की होती है, जो भ्रष्टाचार करते हैं। जबसे नोटबंदी हुई है और जीएसटी लागू हुई है छोटा-छोटा व्यापारी भी परेशान है.

बिजली विभाग बना भ्र्ष्टाचार का हब
शिवपाल ने कहा कि बिजली विभाग का क्या हो रहा है. बल्ब जला नहीं रहे, रॉड जला नहीं रहे, कुछ कर नहीं रहे फिर भी मीटर धकाधक चल रहा है. जब मेरे पास बिजली विभाग था तब कहीं छापे पड़ते थे क्या? अब तो टीम आई अगर सब सही चला रहे हो तो भी विजिलेंस वाले कटिया खुद डाल देते हैं और मोबाइल से फोटो लेकर रख लेते हैं. अगर सौदा हो गया तो ठीक है नहीं तो जुर्माना. जनप्रतिनिधियों और प्रधानों की कोई सुनने वाला नहीं. सत्ता पक्ष के एमएलए की कोई नहीं सुनता है, मंत्रियों की भी नहीं सुन रहा है. जब हमारी सरकार थी तो विधानसभा अध्यक्ष ही न्याय दिलाने के लिए काफी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details