उन्नावः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे. शिवपाल सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरएन सिंह के गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव का प्रसपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंच से शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला. शिवपाल ने कहा कि आज बीजेपी के विधायक की भी कोई नहीं सुनता. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम जनता के लिए एलाएंस करेंगे. जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था, गड्ढा मुक्त सड़कों, नौकरशाही, एसआईटी जांच और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भाजपा राज में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जो भी वादे किए थे वह सब अधूरे पड़े हैं. जिसकी वजह से जनता, किसान, मजदूर परेशान है. वैश्विक महामारी के समय भी कहीं पर कोई इलाज नहीं मिला. महंगाई बढ़ती चली जा रही है, भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है. शिवपाल सिंह यादव ने ईवीएम से चुनाव कराए जाने पर भी सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा ईवीएम से होने वाले चुनाव पर भरोसा नहीं है. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने कहा के विपक्ष की पूरी मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. अमेरिका जैसे विकसित देश बैलेट से चुनाव करा रहे हैं तो भारत में क्यों नहीं हो सकता.
जनता की सस्याओं के लिए सड़क पर उतरे
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि एलायंस करेंगे. हमारे सामने प्रदेश की जनता की समस्याएं हैं, महंगाई है, भ्रष्टाचार है, किसानों की, युवाओं को रोजगार की समस्या है, और इन समस्याओं को लेकर हम सड़कों पर कूद पड़े हैं.