उन्नावः उन्नाव पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा से उन्नाव की जिला कारागार में मुलाकात की. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. सदन में अखिलेश यादव और केशव मौर्य के वाद-विवाद के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सदन में संसदीय भाषा का ही इस्तेमाल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वाद विवाद होता है तो कुछ बातें निकल जाती हैं.
अखिलेश-केशव मौर्य के वाद-विवाद पर बोले शिवपाल, सदन में संसदीय भाषा ही बोली जाए
उन्नाव की जेल में बंद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष से मिलने रविवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अखिलेश-केशव मौर्य के वाद-विवाद पर कहा कि सदन में संसदीय भाषा ही इस्तेमाल होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा को गलत तरीके से जेल में बंद किया गया है. वह निर्दोष हैं. इस वजह से उनसे मिलने आए हैं. अखिलेश और केशव मौर्य के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि वाद विवाद में कुछ बातें निकल जाती हैं. सदन में संसदीय भाषा ही इस्तेमाल होनी चाहिए.
सीएम योगी द्वारा शिवपाल की तारीफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ तो अच्छाई होगी जो वह प्रशंसा कर रहे हैं. भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी भाजपा नहीं ज्वाइन करेंगे और न ही आगे कुछ ऐसा है. आजम खान की खराब तबीयत को लेकर उन्होंने कहा कि वह दुआ करेंगे कि आजम खान जल्द स्वस्थ हो जाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप