उन्नाव: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद से छात्र- छात्राओं में जोश देखने को मिला है. कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का परिणाम आने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इसी क्रम में उन्नाव की रहने वाली शिखा सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी में पांचवा स्थान प्राप्त किया. शिखा की इस उपलब्धि से खुश होकर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिखा सिंह से फोन कर बधाई दी.
UP BOARD RESULT: 10वीं मेंं पाचवां स्थान प्राप्त करने वाली टॉपर से डिप्टी CM ने की बात - dinesh sharma
उन्नाव की रहने वाली शिखा सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी में पांचवा स्थान प्राप्त किया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उन्नाव की हाईस्कूल की परीक्षा में 5वां स्थान प्राप्त करने वाली शिखा सिंह से फोन पर बातचीत कर बधाई दी.
यूपी मेंं पाचवां स्थान प्राप्त करने वाली टॉपर से डिप्टी सीएम ने की बात
वहीं डिप्टी सीएम ने छात्रा से नकल न होने पर सवाल पूछा तो इस पर शिखा सिंह का कहना था कि नकल से वर्तमान में सफलता मिल सकती है, भविष्य में सफलता नहीं मिल सकती है. छात्रा की माता शिक्षिका हैं और पिता फोटोग्राफर हैं.