उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान विरोधी है बीजेपी सरकार :शशांक शेखर शुक्ला - उन्नाव समाचार

यूपी में उन्नाव के तहसील बांगरमऊ में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए हजारों किसानों को लेकर तहसील बांगरमऊ के उप जिलाअधिकारी अक्षत वर्मा को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 3:33 AM IST

उन्नाव:जिले की तहसील बांगरमऊ में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शशांक शेखर शुक्ला द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नगर के संडीला मार्ग स्थित तिकुनिया पार्क से पैदल चलकर तहसील प्रांगण में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताया.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

जनता पर हो रहा अत्याचार
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस राष्टीय सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है. बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. खेती में नहर सिंचाई की उपयोगिता नहीं मिलने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.

नहरों की हो सफाई
उपजिलाअधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने मांग उठाई कि शारदा नहर का पानी, जो किसानों के खेतों से निकलता है. वह इस समय बंद पड़ा हुआ है. बांगरमऊ क्षेत्र में माइनर की दुर्दशा के कारण किसानों के खेत सूख रहे हैं. अकबरपुर के सामने माइनर की पुलिया के नीचे सफाई नहीं की गई तथा गोशा कुतुब माइनर के निकट की पट्टियां बेहद कमजोर हो गई हैं. उन्होंने रजबहा माइनरों की सफाई व मरम्मत कार्य की मांग की.

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार
कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष पूनम पाण्डेय ने कहा कि दिन-प्रतिदिन महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इन अत्याचारों को रोकने में पूर्णता विफल रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details